इंडियन रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का रंग बदलेगा

Mon 18-Jun-2018 10:55 am
अभी इन ट्रेनों में बाहर गहरा नीला पेंट किया जाता था। नया कलर ऑफ व्हाइट क्रीम और ब्राउन होगा। सबसे पहले नई कलर नजर आएगी दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे अपनी सभी मेल और एक्सप्रेस के डिब्बों का रंग बदलने जा रहा है। अभी इन ट्रेनों में बाहर गहरा नीला पेंट किया जाता था इसे 1990 में मंजूर किया गया था । नया कलर ऑफ व्हाइट क्रीम और ब्राउन होगा। कुल 30 हजार से ज्यादा कोच मेल / एक्सप्रेस ट्रेन में उसे होतें हैं जिनका का रंग बदला जाना है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस वो पहली ट्रेन है जिसको नए रंग के साथ पूरी तरह तैयार किया जा चुका है और नए रंग वाली ट्रेन इस महीने के आखिर में ट्रैक पर रफ्तार पकड़ती नजर आएगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं और इन्हें अंदर और बाहर से सजाया-संवारा गया है।

राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसे प्रीमियम क्लास की ट्रेनों की कलर स्कीम में फिलहाल किसी तरह का कोई बदलाव करने नहीं जा रहा है। मेल-एक्सप्रेस को नया रंग रूप चेन्नई की कोच फैक्ट्री में दिया जा रहा है। इसी के साथ तेजस और गतिमान जैसी खास ट्रेनों के कलर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया।

Related Post