देहरादून में पीएम ने 55 हजार लोगों के साथ किया योगासन

Thu 21-Jun-2018 10:42 am
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रामदेव ने 2 लाख लोगों के साथ योगाभ्यास कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

देहरादून / कोटा: चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में योग की सराहना करते हुए उसे अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की तलाश में सबसे बड़े जन आंदोलनों में से एक बताया|

चौथे योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून के FRI (फॉरेस्ट रिसर्च इंसीट्यूट) में करीब 50 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास किया|

योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव रिकॉर्ड समय में स्वीकार किया गया और ज्यादातर देशों ने इसका समर्थन किया| प्रधानमंत्री ने कहा - "आज पूरी दुनिया के लोग योग को ऐसे रूप में देखते हैं कि वह उनका अपना है"

राजस्थान के कोटा शहर ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इतिहास रच दिया| यहां 2 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ योग कर गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज कराया| मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने योग दिवस पर इस शानदार रिकॉर्ड के लिए सभी को धन्यवाद दिया है| इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कर्तव्य निर्वाह का दिलवाया संकल्प दिलवाते हुए लोगों से नियमित योग करने का भी आह्वान किया|

योग दिवस पर राज्य स्तरीय यह कार्यक्रम आरएसी ग्राउंड में आयोजित हुआ. यहां बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण ने योगाभ्यास कराया| यहां बड़ी संख्या में कोचिंग स्टूडेन्ट्स, आमजन के बीच मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे|