नैरोगेज के लिए आये 6 नए कोच; न पंखे चलते हैं न लाइट

Mon 25-Jun-2018 12:16 pm
गेज कनवर्सजन - जमीन अधिकरण के लिए अधिसूचना जारी

ग्वालियर: नैरोगेज ट्रेन की हालत को बदलने के लिए कई बार रेलवे ने कवायद की, इसके बाद भी इसकी हालत नहीं सुधरी| हाल ही में नैरोगेज ट्रेन के लिए 35 लाख रुपए की लागत से छः नए कोच खरीदे गये, मगर उनका लाभ भी यात्रिओं को नहीं मिल पा रहा है| यात्रिओ को पूरा पैसा देने के बाद भी न तो भीषण गर्मी में पंखे की हवा खाने के लिए मिल पा रही है और न ही कोच में लाइट काम करती है|

ज्ञात हो कि अभी तक जो नैरोगेज ट्रेन की पुरानी बोगियां थी उनमे पंखे और लाइट की सुविधा नहीं थी| लेकिन अभी हाल ही में आये नए कोचों में यह सुविधा है, लेकिन इसके बावजूद इतनी गर्मी पड़ने पर भी पंखे हमेशा बंद ही रहते हैं|

ग्वालियर से श्योपुर के एक और सबलगढ़ के रोजाना दो ट्रेन चलती हैं|

“नैरोगेज ट्रेन के अभी 6 बोगी आई हैं, इनमे पंखे और लाइट भी लगे हुए हैं, लेकिन ट्रेन की गति कम होने के कारण यह पंखे और लाइट का लोड नहीं ले पा रहे हैं इसलिए जल्दी ही स्पीड बढाने का प्रयास किया जा रहा है”
मनोज कुमार सिंह, PRO झाँसी मंडल

गेज कनवर्सजन - जमीन अधिकरण के लिए अधिसूचना जारी
श्योपुर कलां - ग्वालियर छोटी लाइन को बड़ी लाइन में अमान परिवर्तन लिए मुरेना जिले के जौरा तहसील में पड़ने वाले 1.310 हेक्टेयर भूमि के अधिकरण के लिए जिला कलेक्टर मुरेना, अधिसूचना जारी कर दी है|
प्र.क्र. 42/अ-82/भू-अर्जन/उ.म.रे./2018/7419 दि.12.06.2018

Related Post