एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 19 सितंबर को

Wed 25-Jul-2018 6:14 pm
15 महीने बाद दोनों टीमें होंगी आमने-सामने, 2016 में हुए आखिरी एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट जीता था

दुबई: मोजूदा चैंपियन भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को आमने-सामने होंगी। एसीसी ने मंगलवार को टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित किया। एशिया कप 15 सितंबर से शुरू हो रहा है।

इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर टीम हिस्सा लेगी। क्वालिफायर मुकाबले 29 अगस्त से भारत में होंगे। इसमें यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग की टीमें उतरेंगी। विजेता टीम ग्रुप 'A' में पाकिस्तान और भारत से खेलेगी|

भारत और पाकिस्तान की आखिरी भिड़ंत 18 जून 2017 को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी। इसमें पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और एक क्वालिफायर टीम होगी, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है।

हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेगी। फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

ग्रुप स्टेज:
15 सितंबर- बांग्लादेश vs श्री लंका (दुबई)
16 सितंबर- पाकस्तान vs क्वॉलिफायर (दुबई)
17 सितंबर- श्री लंका vs अफगानिस्तान (अबु धाबी)
18 सितंबर- भारत vs क्वॉलिफायर (दुबई)
19 सितंबर- भारत vs पाकस्तान (दुबई)
20 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (अबु धाबी)

सुपर फोर:-
21 सितंबर- ग्रुप-ए विनर vs ग्रुप-बी रनर-अप (दुबई)
21 सितंबर- ग्रुप-बी विनर vs ग्रुप-ए रनर-अप (अबु धाबी)
23 सितंबर- ग्रुप-ए विनर vs ग्रुप-ए रनर-अप (दुबई)
23 सितंबर- ग्रुप-बी विनर vs ग्रुप-बी रनर-अप (अबु धाबी)
25 सितंबर- ग्रुप-ए विनर vs ग्रुप-बी विनर (दुबई)
26 सितंबर- ग्रुप-ए रनर-अप vs ग्रुप-बी रनर-अप (अबु धाबी)
28 सितंबर- फाइनल (अबु धाबी)

28 सितंबर को होगा फाइनल (दुबई)

Related Post