लखनऊ में 29 वर्ष बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

Wed 05-Sep-2018 1:18 pm
Images Courtesy: crictotal.com
कई मायने में ग्रीन पार्क स्टेडियम से ख़ास है लखनऊ का इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

लखनऊ: 29 साल के लंबे इंतजार के बाद लखनऊ वासी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लुत्फ उठा सकेंगे| लखनऊ का नवनिर्मित इकाना स्टेडियम भारत और वेस्टइंडिज के बीच खेले जाने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के दौरान दूसरे मैच की मेजबानी करेगा| यह मैच दिवाली से एक दिन पहले 6 नवंबर को खेला जाएगा|

इस मैच की मेजबानी के लिए नवनिर्मित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त इकाना स्टेडियम का मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से था, आखिर में अपनी सुविधाओं की वजह से इकाना ने बाजी मार ली|

इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम देश के बेहतरीन स्टेडियम में से एक है| 71 एकड़ में बना यह स्टेडियम विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है. इसमें 1800 वर्ग फीट की दो स्क्रीन लगी है इसका मतलब आप इस मैदान के किसी भी कोने से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं|

इसके अलावा 40 वीआईपी बॉक्स और 8 कॉर्पोरेट लोंज भी हैं. इतना ही नहीं विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम, मीडिया सेंटर और फ्लड लाइट इसे अन्य स्टेडियम से ख़ास बनाता है| इकाना स्टेडियम में 9 पिच हैं जिसमे विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम से कुछ ही समय में बारिश का पानी बाहर निकल जाता है.

Related Post