भिंड और शिवपुरी को कोलकाता के लिए मिलेगी पहली ट्रेन

Sun 30-Sep-2018 3:57 pm
अक्टूबर के अंत में इंदौर-कोलकाता के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन वाया गुना-ग्वालियर-इटावा शुरू होगी

इंदौर: रामेश्वरम-इंदौर एक्सप्रेस के बाद अभी इंदौर को तीन साप्ताहिक ट्रेन और मिलने वाली हैं|

तीनों ट्रेनों को मध्य-प्रदेश और राजस्थान के चुनाव की घोषणा होने से पहले शुरू होना, क्योंकि आचार सहिंता लगने के बाद इन राज्यों में नई ट्रेन नहीं चलाई जा सकती, इसलिए सुमित्रा महाज़न इन ट्रेनों को जल्दी शुरू कराने की कोशिश है| इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया और प्रारंभिक स्वीकृति भी हो गई है|

इंदौर - दिल्ली सराय रोहिल्ला - इंदौर (वाया अजमेर)
पहली ट्रेन इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए वाया अजमेर - जयपुर चलेगी| इस रूट पर कुछ दिनों पहले एक विशेष ट्रेन चलाई गई और उसकी सफलता के बाद इसे नियमित करने पर विचार किया गया और सूत्रों के अनुसार इसकी प्रारंभिक स्वीकृति भी मिल गई है|

इंदौर - कोलकाता - इंदौर (वाया ग्वालियर)
दूसरी ट्रेन इंदौर से कोलकाता के बीच चलेगी| इसका रूट भी फाइनल हो गया है, यह ट्रेन वाया गुना-ग्वालियर-भिंड चलेगी| अभी भिंड और शिवपुरी से कानपुर और कोलकता के लिए कोई  ट्रेन नहीं है| इस ट्रेन के शुरू होने के बाद यह दोनों शहर पूर्व के प्रमुख शहरों से जुड़ जायेगें|

इंदौर - पटना - इंदौर
तीसरी ट्रेन इंदौर से पटना के बीच चलना है लेकिन अभी इसका रूट फाइनल नहीं हुआ है| पश्चिम मध्य रेलवे इसे भोपाल – जबलपुर के रास्ते चाहता है, जबकि पूर्व मध्य रेलवे चाहता है इसे भी गुना – ग्वालियर रूट पर चलाया जाये|

Related Post