मिनी स्मार्ट स्टेशन तरह की विकसित होगा बिरलानगर स्टेशन

Sun 14-Oct-2018 8:12 am
उत्तर मध्य रेलवे के कई स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, ग्वालियर स्टेशन जल्द ही हेरिटेज लुक में नजर आएगा

ग्वालियर| रेलवे बोर्ड ने 400 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना बनाई है। इनमें 90 ऐसे रेलवे स्टेशनों को चुना गया है, जो किसी न किसी रूप में आस्था से जुड़े हुए हैं। इन स्टेशनों का स्थानीय सांस्कृतिक और इतिहास को ध्यान में रखकर विकास कार्य किए जाएंगे।

इन रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ही स्थानीय लोक संस्कृति के रंग में रंगा जाएगा। इसी के अंतर्गत ग्वालियर के बिरलानगर स्टेशन को मिनी स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है।

इसके लिए बीते रोज ग्वालियर प्रवास पर आए रेलवे बोर्ड के इंजीनियरिंग सदस्य एनके गुप्ता ने भी संकेत दिए। उन्होंने बताया कि हबीबगंज की तर्ज पर बिरलानगर स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा की ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रीओं का दबाब बहुत ज्यादा है और सिटी के मध्य में होने के कारण यहाँ केवल 2-3 प्लेटफार्म का निर्माण किया जा सकता है, जो कि भविष्य में कम ही लगेंगे| ऐसे में यदि बिरला नगर स्टेशन का विकास हो जाता है तो कुछ ट्रेनों को ग्वालियर के स्थान पर बिरलानगर स्टॉप दिया जा सकता| दिल्ली, आगरा, इटावा और कानपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों को बिरलानगर से ही संचालित किया जायेगा जिनमे प्रमुख है सुशासन एक्सप्रेस, भिंड पैसेंजर, भोपाल इंटरसिटी इत्यादी

इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन बतौर नोडल एजेंसी पुनर्विकास की योजना तैयार करेगी। गौरतलब है कि पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले साल देश के चुनिंदा 400 रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने की घोषणा की थी।
 
ये सुविधाएं मिलेंगी
रेलवे स्टेशन पर डिजिटल साइन बोर्ड, एस्केलेटर, एलीवेटर, सेल्फ टिकटिंग काउंटर, वाई-फाई सुविधा, दवा की दुकान, एग्जीक्यूटिव लाउंज, लगेज स्कैनर मशीन, पैदल रास्ते, होल्डिंग एरिया, बड़ी और नई तरह की छत, बेहतर फर्श, बैट्री रिक्शा और एम्बुलेंस आदि की सुविधा मिलेगी।

ग्वालियर स्टेशन जल्द ही हेरिटेज लुक में नजर आएगा
शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक में संवारने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड के सदस्य इंजीनियर एमके गुप्ता ने अफसरों को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, रेलवे स्टेशन की इमारत हेरिटेज लुक में है। लेकिन रंग रोगन सही तरीके से नहीं होने के कारण स्टेशन की सुंदरता बाधित हो रही है। इस कारण अब दीवारों पर हेरिटेज थीम पर कलर कराया जाएगा। दीवारों पर हेरिटेज थीम पर चित्र भी बनाए जाएंगे, जिससे ग्वालियर आने वाले पर्यटकों को स्टेशन देखने में अच्छा लगे। साथ ही मास्टर प्लान के तहत बजरिया स्टेशन की दुकानें हटाने की तैयारियां भी रेलवे ने शुरू कर दी हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस से लेकर पुलिस चौकी तक की दुकानों को हटाया जाएगा।

Related Post