अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका
अमृतसर: पंजाब में अमृतसर के जोड़ा बाज़ार के पास बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका|
रेलवे ट्रैक के पास (जोड़ा फाटक) रावण दहन के दौरान भगदड़ के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 50 लोगों की मौत की आशंका। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।
ऐसे हुआ हादसा
रेलवे ट्रैक के ठीक पास एक रावण का पुतला जल रहा था। यहां करीब 500 से 700 लोग मौजूद थे। रावण का पुतला जलते ही आतिशबाजी के चलते लोग दूर भागे और उसी दौरान पठानकोट की तरफ से आने वाली ट्रेन अमृतसर आ रही थी। लोग रावण के जलते पुतले और पटरियों पर दौड़ती दो ट्रेनों के बीच फंस गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर करीब 150 मीटर की दूरी तक लोगों के क्षत-विक्षत शव पड़े हैं। कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जीआरपी, डॉक्टरों की टीम, रेलवे के अधिकारी समेत कई राहत और बचाव की टीमें भी पहुंची गई है।
ये सभी लोग ट्रैक के पास बने ग्राउंड में आस-पास के लोग दशहरे का उत्सव देख रहे थे। ये सभी लोग उत्सव देखते-देखते ट्रैक में पहुंच गए और यह हादसा हो गया। वहां उपस्थित लोगों का ध्यान रावण दहन की तरफ था, अभी पठानकोट की तरफ से ट्रेन आती हुई नज़र आई, जैसे ही लोग दूसरी तरफ भागे उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर भी एक पैसेंजर ट्रेन आ गई|
मरने वालों की तादाद और बड़ सकती है। ट्रैक के दोनों ओर लाशे बिखरी हुई हैं।