बुंदेलखंड एक्सप्रेस का रैक एलएचबी होगा

Fri 26-Oct-2018 12:16 pm
एलएचबी कोच दुर्घटना होने पर एक दुसरे पर नहीं चढ़ते हैं, जिससे अनहोनी होने पर जानमाल का नुकसान कम होता है|

ग्वालियर: 11107/08 बुंदेलखंड एक्सप्रेस के यात्रियों को अब तेज गति में भी झटके नहीं लगेंगे| रेलवे जल्दी ही इस ट्रेन के रैक को उच्च सुरक्षा मानक वाले एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) के रैक से बदलेगा|

रेलवे ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं| ट्रेन में अभी आईसएफ कोच हैं| एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को ट्रेन में झटकों से छुटकारा मिल जायेगा|

उच्च स्तरीय तकनीक से लैस इन कोचों में बेहतर शौक एक्जावर का उपयोग होता है, जिससे यात्रिओं को झटकों का अहसास नहीं होता| वजन में हल्के कोच डिस्क ब्रेक के कारण कम समय और कम दूरी में बेहतर काम करते हैं|

पिछले दिनों ग्वालियर स्टेशन का निरिक्षण करने आये एडीआएम संजय नेगी ने बताया कि ग्वालियर – वाराणसी के बीच चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने की योजना है, जल्दी इस पर काम शुरू किया जायेगा|

एलएचबी कोच दुर्घटना होने पर एक दुसरे पर नहीं चढ़ते हैं, जिससे अनहोनी होने पर जानमाल का नुकसान कम होता है|

ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में लगे हैं एलएचबी कोच
ग्वालियर से चलने वाली ट्रेनों में केवल 22547/58 अहमदाबाद एक्सप्रेस ही एक ऐसी ट्रेन है जिसमे एलएचबी कोचों का उपयोग हो रहा है| इसके अलावा ग्वालियर-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस में भी एक एलएचबी कोच लगाया है, बाद में इसे भी एलएचबी रैक से लैस किया जायेगा|

Related Post