भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की

Sun 25-Nov-2018 5:46 pm
लगातार 10वीं श्रंखला में नहीं हारी भारत, कोहली ने 61 रन बनाए जबकि क्रुणाल पंड्या ने चार विकेट लिए

सिडनी: भारत ने तीन टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को छह विकेट से जीत लिया। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले को जीत भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

इसी के साथ टीम इंडिया ने पिछली नौ सीरीज से चले आ रहे अपराजेय क्रम को जारी रखा। पिछली 10 सीरीज में भारत 8 जीता और 2 ड्रॉ रही हैं। विदेश में यह लगातार छठी सीरीज है, जिसमें टीम इंडिया हारी नहीं है।

तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। डी आर्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। भारत के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार विकेट लिए।

165 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा अविजित 61 और दिनेश कार्तिक 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत तेज रही। दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 5.3 में ही 67 रन बना दिए। शिखर धवन 22 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। धवन के मिशेल स्टार्क ने एलबीडबल्यू आउट किया। एडम जम्पा ने सातवें ओवर में रोहित शर्मा (23 रन) को बोल्ड कर दिया, उस समय भी भारत का स्कोर 67 ही था।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच और शॉर्ट ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 68 रन की साझेदारी की। फिंच को 28 के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने आउट किया। इसके बाद टीम के दो विकेट अगले ओवर में गिर गए।

क्रुणाल पंड्या ने शॉर्ट (33 रन) और बेन मैकडरमॉट (0) को लगातार दो गेंद पर पवेलियन भेजा। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (13) और एलेक्स कैरी (27) को भी आउट किया। छठे विकेट के रूप क्रिस लिन आउट हुए। उन्हें 13 रन पर जसप्रीत बुमराह ने रन आउट किया।

संक्षिप्त स्कोर
भारत 4-168 (कोहली 61*, धवन 41) ने ऑस्ट्रेलिया 6-164 (शॉर्ट 33, क्रुणाल 4-36) को छः विकेट से हराया

Related Post