नए साल में मिल सकती है भागलपुर से पटना के लिए सुपरफास्ट ट्रेन

Mon 03-Dec-2018 5:41 pm
Images Courtesy: http://www.smnext.in/wp-content/uploads/2016/12/Website-Design-Development-Company-Bhagalpur-Bihar..jpg
अभी भागलपुर से पटना के लिए 17 ट्रेनें हैं जिसमे चार ट्रेन ही रोजाना हैं। इस कारण सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने की मांग उठती रही है..

भागलपुर। यात्रियों को जल्द ही भागलपुर से पटना के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। यह ट्रेन महज चार घंटे से भी कम समय में भागलपुर से पटना की 221 किमी की दूरी तय करेगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

ट्रेन भागलपुर से सुबह छह बजे और पटना से दोपहर 12 बजे चलाने की बात कही जा रही है। नई ट्रेन के परिचालन को लेकर पटना में 11 दिसंबर को पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है। इसमें टाइमिंग और ठहराव को लेकर चर्चा की जाएगी। रेलवे की कोशिश है कि नए साल से पहले इसका परिचालन शुरू हो जाए।

अभी भागलपुर से पटना के लिए 17 ट्रेनें हैं जबकि के राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलती है, जिसमे चार ट्रेन ही रोजाना हैं। अभी किसी भी ट्रेन को पहुंचने में पांच से छह घंटे का समय लग जाता है।

Related Post