जेवर एयरपोर्ट : 2300 प्रति वर्ग मीटर

Tue 04-Dec-2018 10:59 am
कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर सोमवार को अपनी मुहर लगा दी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार जेवर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जमीन के लिए किसानों को 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा देगी। कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर सोमवार को अपनी मुहर लगा दी है।

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट का विकास पीपीपी मोड पर किया जाएगा। अर्जित भूमि को 90 साल के लिए लीज पर देगी और इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. विकासकर्ता के चयन के साथ ही भूमि को 90 साल के लिए लीज अथवा किसी अन्य प्रकार से दे सकेगा। कैबिनेट ने एयरपोर्ट के लिए 2300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से 1239.1416 हेक्टेयर भूमि को अधीग्रहीत किया जाएगा। इस पर 2852 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जमीन अधिग्रहण की कुल लागत करीब 4500 करोड़ रुपये होगी।

जेवर एयरपोर्ट का काम अब गति पकड़ेगा। राज्य ने 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण शुरू होगा।
नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी' मंत्री नागरिक उड्डयन विभाग

Related Post