यासिर शाह ने लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट

Thu 06-Dec-2018 4:40 pm
पाकिस्तानी गेंदबाज ने 33 मैचों में लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट, 82 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

अबू धाबी: पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह गुरुवार को सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन यासिर शाह ने 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

32 वर्षीय लेग स्पिनर ने अबुधाबी में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन कीवी बल्लेबाज विल सोमरविले को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। यासिर ने अपने करियर के 33वें टेस्ट में 200 शिकार पूरे किए।

इसी के साथ यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट का 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। ग्रिमेट ने अपने करियर के 36वें टेस्ट में 200 टेस्ट शिकार पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1936 में जोहनसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज 200 विकेट लेने का कमाल किया था।

वहीँ भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 200 विकेट 37 मैचों में लिए थे|

सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज

क्र. खिलाड़ी का नाम टीम कुल मैच
1. यासिर शाह पाकिस्तान 33
2. क्लेरी ग्रिमेट ऑस्ट्रेलिया 36
3. आर. अश्विन भारत 37
4. डेनिस लिली ऑस्ट्रेलिया 38
  वकार यूनिस पाकिस्तान 38
5. डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 39

Related Post