अटलजी के जन्मदिन पर सौगात; कर्नाटक संपर्क क्रांति का ग्वालियर में स्टॉपेज 25 दिसम्बर से

Sun 23-Dec-2018 12:30 pm
चेन्नई दोरंतो भी 25 दिसम्बर से ग्वालियर में रुकेगी

ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर शहरवासियों को दो नई ट्रेन मिलने वाली है| ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयास से हज़रत निज़ामुद्दीन से यशवंतपुर जाने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति और चेन्नई दूरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज मंगलवार से ग्वालियर में शुरू हो जायेगा|

बीते दिनों श्री तोमर ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से चर्चा कर 12649/ 12650 कर्नाटक संपर्क क्रांति और 12269 / 12270 चेन्नई दूरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज ग्वालियर में माँगा था| रेल मंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में पूरा प्रयास करेंगे।

सूत्रों के अनुसार दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज मिल गया है, एक ही दिन में ग्वालियर को दक्षिण के लिए दो ट्रेन मिल जाएँगी|

संपर्क क्रांति हजरत निजामुद्दिन से सुबह 6.25 बजे रवाना होकर सुबह 10.36 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इसके बाद झांसी, भोपाल, नागपुर, कांचीगुड़ा, होते हुए अगले दिन शाम 7.35 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार चेन्नई दोरंतो एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दिन से दोपहर 3.45 बजे रवाना होकर शाम 7.09 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन मंगलवार एवं शनिवार को ही हजरत निजामुद्दीन से चलेगी, जबकि मंगलवार शुक्रवार को चेन्नई से चलेगी।

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी अटलजी के जन्मदिन पर शहर को ट्रेनों की सौगात मिलती रही है। 2014 में सुशासन एक्सप्रेस जबकि 25 दिसंबर 2017 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शहर को बैंगलुरू राजधानी की सौगात मिली थी।

नौ स्टॉपेज हैं कर्नाटक संपर्क क्रांति के
निज़ामुद्दीन से यशवंतपुर सप्ताह में पांच दिन चलने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति के ग्वालियर को मिलाकर कुल नौ स्टॉपेज हो जायेंगे| इस ट्रेन से ग्वालियर वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी क्योंकि बेंगलुरु जाने कर्नाटक एक्सप्रेस के स्टॉपेज बहुत ज्यादा हैं जबकि दूसरी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस है जिसका किराया बहुत ज्यादा है| कोंगु एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन भी है| हालांकि अभी इस ट्रेन तो रेलवे ने अपने सिस्टम में अपलोड नहीं किया है|

Related Post