ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरे के भारत ने वनडे और टी-20 टीम ऐलान किया

Mon 24-Dec-2018 8:43 pm
धोनी की टी-20 में वापसी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय टीम में पंत को जगह नहीं

नई दिल्ली: अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाली दो अलग-अलग एकदिवसीय सीरीज और टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में धोनी को आराम दिया गया था। आराम के बाद धोनी को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है।

धोनी के अलावा एशिया कप में चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 12 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड रवाना होना है यहां भारतीय टीम पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। कीविज दौरे का आगाज 23 जनवरी से होगा।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडु, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद

Related Post