दसवीं पास के लिए पश्चिम रेलवे में निकली 5718 नौकरी

Tue 08-Jan-2019 2:51 pm
पश्चिम रेलवे की 5718 पोस्ट पर रिक्त पदों के लिए 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन; सैलरी 18000 से 56900 रुपए तक

मुंबई: पश्चिम रेलवे ने एक्ट अप्रेंटिस की पोस्ट पर आवेदन करने के अब आखिरी दो दिन बचे हैं। रेलवे ने 5718 पोस्ट पर भरती के लिए अधिसूचना जारी की। उम्मीदवार को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी, 2019 को शाम 5 बजे भेजना है। इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

आयु सीमा: 9 जनवरी, 2019 तक उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल के बीच होना चाहिए। SC / ST उम्मीदवार के लिए 5 साल, OBC को 3 साल और PWD को 10 साल की छूट दी जाएगी।

वेतनमान:

  • प्रथम वर्ष : अर्द्ध कुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी का 70%
  • दूसरा वर्ष : अर्द्ध कुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी का 80%
  • तीसरा वर्ष : अर्द्ध कुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी का 90%
  • लेवल 1 : 18000 से 56900 रुपए मिलेंगे।

न्यूनतम योग्यता
शैक्षिक योग्यता: 10th क्लास या 10+2 पास मिनिमम 50% मार्क्स के साथ।
तकनीकी: संबंधित ट्रेड में NCVT / SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI सर्टिफिकेट।

आवेदन शुल्क:
जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए शुल्क। ये नॉन-रिफंडेबल फीस होगी। महिला, SC / ST / PWD उम्मीदवारों से फीस नहीं ली जाएगी।

कैसे करें आवेदन:
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह वेबसाइट http://www.rrc-wr.com/User_Modules/Home.aspx पर जाकर अपनी एप्लिकेशन ऑनलाइन भेज सकते हैं। इस बात का ध्यान रहे कि आवेदन बुधवार 09 जनवरी, 2019 को शाम 5:00 बजे से पहले सब्मिट की जाए।

Related Post