रेलवे में 9500 पदों पर वैकेंसी, 1 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Sun 20-May-2018 9:38 am
इस वैकेंसी में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे में आरपीएफ/आरपीएसएफ में 9,500 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,1,304,366,533,2015 पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। इस वैकेंसी में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

पदों की संख्या:  9500
पदों का नाम:  सब-इंस्पेक्टर  / कॉन्सटेबल

सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटीव): शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा: 20-25 साल

सब-इंस्पेक्टर (बैंड):  शैक्षणिक योग्यता: बैंड मास्टर का कोर्स किया हो या इसके समकक्ष डिग्री ली हो।
आयु सीमा: 20-25 साल

कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटीव): शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो
आयु सीमा: 18-25 साल

कॉन्सटेबल (बैंड): शैक्षणिक योग्यता: आरपीएफ नियमों के हिसाब से कम से कम 2 साल का म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट् में अनुभव
आयु सीमा: 18-25 साल

ड्राइवर ग्रेड-III: शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो। ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने पुराना हो।
आयु सीमा: 20-25 साल

चयन प्रक्रिया:  फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, रिटन टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर।
सैलरी: उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2,000 के साथ मासिक 5,200-20,200 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

Related Post