नंदादेवी एक्सप्रेस का विस्तार कोटा/ग्वालियर तक!

Wed 23-Jan-2019 6:18 pm
जबलपुर-इंदौर का तक विस्तार करने के लिए रेलवे के पास नहीं है नया एसी रेक

नई दिल्ली: रेलवे में 12205/12206 नई दिल्ली-देहरादून–नई दिल्ली नंदा देवी वातानुकूलित एक्सप्रेस का विस्तार जबलपुर करने का विचार पिछले एक वर्ष से कर रहा है| लेकिन अभी इसे ग्वालियर/कोटा तक बढ़ाया जा सकता है|

पिछले वर्ष सबसे पहले जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर इसको जबलपुर तक एक्सटेंड मांग की थी| रेलवे भी इसपर गंभीरता से विचार कर रहा था, क्योंकि जबलपुर से देहरादून के लिए एक भी ट्रेन नहीं है| इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे इंदौर तक बढ़ाने के लिए दबाब बनाना शुरू कर दिया इसलिए इसके विस्तार को टाल दिया गया|

एक बार पिछले दिनों कोटा के सांसद ओम बिरला ने इसे कोटा तक विस्तार करने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा| सूत्रों ने अनुसार जल्दी ही इसे तीन दिन कोटा तक और चार दिन ग्वालियर तक विस्तार किया जायेगा|

नया वातानुकूलित रेक उपलब्ध होने कोटा से इंदौर तक और ग्वालियर से जबलपुर तक बढ़ाया जायेगा| रेलवे बोर्ड जल्दी ही इसकी घोषणा कर सकता है| क्योंकि आम चुनाव की घोषणा होने पहले रेलवे करीब पचास ऐसी ट्रेनों का विस्तार करेगा जो यार्ड आठ घंटे से ज्यादा खड़ी रहती हैं|

Related Post