गणतंत्र दिवस 2019: राजपथ से दुनिया ने देखी भारत की ताकत

Sat 26-Jan-2019 12:18 pm
गणतंत्र दिवस के मौके पर केसरिया साफे में नजर आए प्रधानमंत्री मोदी; पीएम ने किया लोगों का अभिवादन...

नई दिल्ली: भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली में राजपथ पर विशेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामाफोसा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्‍य अतिथि हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर रंग-बिरंगा साफा पहनने के अपने अंदाज को बरकरार रखते हुए शनिवार को केसरिया रंग के खूबसूरत साफे में नजर आए।

पारंपरिक कुर्ता पायजामा एवं नेहरू जैकेट पहने मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए जाने से पहले अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री के साफे स्वतंत्र दिवस एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में पहने जाने वाली पोशाकों का खास आकर्षण रहे हैं।

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा छह केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां पेश की गईं।

दिल्‍ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड आज विजय चौक से शुरू होकर राजपथ इंडिया गेट - तिलक मार्ग - बहादुरशाह जफर मार्ग - नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किले तक पहुंच रही है। इसको देखते हुए परेड मार्गों पर सुबह यातायात पुलिस ने व्यापक प्रबंध किये हैं।

हाइलाइट्स
गणतंत्र दिवस परेड के लिए कुल 22 झाकिंयों का चयन
11 साल बाद परेड में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की झांकी
सभी झांकियों की थीम एक ही रहेगी- ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती’

प्रणव मुखर्जी और नानाजी देशमुख को भारत रत्न

  • भारत रत्न के जरिए मोदी सरकार 3 स्तरों पर राजनीति को साधने की कोशिश में
  • प्रणव मुखर्जी को सम्मानित कर कांग्रेस पर सीनियर नेता को दरकिनार करने का इशारा
  • नानाजी देशमुख के जरिए मोदी सरकार ने चुनाव से पहले संघ को खुश करने की पहल की
  • असम में जारी तनाव को देखते हुए भूपेन हजारिका को सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Related Post