दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 7 जवान शहीद

Sun 20-May-2018 1:58 pm
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को बम से उड़ाया, 7 जवान शहीद; 2 दिन बाद इसी इलाके में मुख्यमंत्री की सभा

दंतेवाड़ा.नक्सलियों ने कोंटा इलाके में मुख्यमंत्री रमन सिंह की सभा से 2 दिन पहले सर्चिंग पर निकले छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों पर हमला किया करीब 50 किलो विस्फोटक से हमला किया।

रविवार को नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गए। हमले में कुल 7 जवान शहीद हुए हैं। इनमें से पांच ने तो घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने ब्लास्ट के बाद जवानों पर फायरिंग की और उनके हथियार लूटकर ले गए। रोड पर धमाके के लिए का इस्तेमाल किया गया।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।