सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं; 7 की मौत, 24 जख्मी

Sun 03-Feb-2019 11:13 am
हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ हादसा

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। 24 जख्मी हुए हैं। रेल मंत्री ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों में प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इसके साथ ही घायलों को इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

सोनपुर : 06158221645
हाजीपुर : 06224272230
बरौनी : 06279232222

हादसा तड़के 3:58 बजे हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ। यात्रियों का आरोप है कि कटिहार के पास कपलिंग में कुछ दिक्कत आई इसके बाद भी ट्रेन का रवाना कर दिया गया

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें लगीं बचाव के काम में
पटरी से उतरे कोचों में एस-7, एस-8, एस-9, एस-10, एक जनरल कोच और एक एसी (बी3) भी शामिल हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बचाव के काम में लगाया गया है। रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन के साथ डॉक्टरों-अधिकारियों की टीम मौके पर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।