15 फरवरी को शुरू होगी -- वंदे भारत एक्सप्रेस

Thu 07-Feb-2019 6:15 am
दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी भारत की पहली इंजनरहित ट्रेन है वंदे भारत एक्सप्रेस। पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी|

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली इंजनरहित ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (ट्रेन-18) को 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 'ट्रेन 18' को 'वंदे भारत एक्सप्रेस' नाम दिया था। ज्ञात हो कि 100 करोड़ की लागत से बनी इस ट्रेन को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है। दिल्ली से वाराणसी के बीच यह ट्रेन केवल कानपूर और इलाहाबाद स्टेशन पर ही रुकेगी|

देश की सबसे तेज दौड़ने वाली यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा से दौड़ सकती है। ट्रायल रन के दौरान दिल्ली-आगरा रूट पर ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ऊपर दौड़ने में सफल रही थी।

ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोट फैक्टरी चेन्नई ने किया है। ट्रेन 18 के नाम से तैयार इस ट्रेन का नाम हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वंदे भारत एक्सप्रेस किया था। पहले इस ट्रेन दिल्ली-भोपाल बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के स्थान चलाने का प्रस्ताव था, मगर हमेशा की तरह आम चुनाव से उत्तरप्रदेश की जनता को रिझाने के लिए इसे प्रधानमत्री की संसदीय सीट भेज दिया गया|

इस बारे में अधिकारी ने कहा -- प्रधानमंत्री मोदी 15 फरवरी की सुबह 10 बजे इस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे और एक कार्यक्रम भी होगा जहां वह भाषण देंगे। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है क्योंकि यह रेलवे की पहली स्वदेशी ट्रेन है।

Related Post