पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला, 18 जवान शहीद

Thu 14-Feb-2019 5:04 pm
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

श्री नगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बड़े घटना को अंजाम दिया है| पुलवामा के अवंतीपुरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी को निशाना बनाया है| जिसमें 18 जवानों के शहीद होने की खबर है, वहीं कई जवान जख्मी बताए जा रहे हैं|

यह हमला श्रीनगर-जम्मू हाईवे के अवंतीपोरा में गोरीपोरा इलाके में किया गया है। सीआरपीएफ 70 गाड़ियों का काफिला जिसमें 2500 जवान थे, जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे थे, तभी ये हमला किया गया।

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आईजी सीआरपीएफ रविदीप सिंह के मुताबिक, काफिले में कई बसें शामिल थीं, आतंकियों ने आईईडी लगाकर हमला किया है। बलास्ट इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए| अभी पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

बता दें कि कुलगाम में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था| इससे पहले 6 फरवरी को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया गया था|