ग्वालियर को जल्दी ही मिल सकती हैं 4-5 नई ट्रेनें!

Sun 17-Feb-2019 8:32 pm
अगरतला, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कोलकाता के लिए मिल सकती हैं नई ट्रेनें...

ग्वालियर: झाँसी रेल मण्डल के अधिकारियों ने चम्बल एक्सप्रेस के रेक से ग्वालियर-अगरतला के बीच साप्ताहिक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव जोनल ऑफिस इलाहाबाद को भेज दिया| साथ ही झाँसी में बैठे अधिकारियों ने तो नार्थईस्ट फ्रंटियर और पूर्व-मध्य रेलवे के अधिकारियों से चर्चा भी की है|

इसके अलावा भिंड-भोपाल के लिए भी एक ट्रेन का प्रस्ताव भेजा है, सूत्रों के अनुसार भिंड-भोपाल ट्रेन को जोनल ऑफिस ने स्वीकृत कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है|

वहीँ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाज़न इस ट्रेन को इंदौर से अगरतला वाया ग्वालियर चलवाना चाहती हैं, ऐसा माना जा रहा कि यदि अगरतला एक्सप्रेस को इंदौर से चलाया गया तो प्रस्तावित इंदौर-हावड़ा, पटना-इंदौर अन्तोदय को भी गुना-ग्वालियर रूट चलाने की बात भी कर सकती हैं| ज्ञात हो कि पूर्व मध्य रेलवे और पूर्वी रेलवे पहले से इन ट्रेनों को ग्वालियर-इटावा रूट से चलाना चाहते हैं लेकिन पश्चिम रेलवे पटना के लिए वाया भोपाल / जबलपुर और हावड़ा के लिए वाया झाँसी चलाना चाहता है|

साथ से नंदा देवी एक्सप्रेस का चार दिन जबलपुर और तीन दिन इंदौर के विस्तार को भी रेलवे से मंजूरी मिल गई है, अब अधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है, ऐसा माना जा रहा कि आचार सहिंता लगने से पहले रेल मंत्रालय अधिक से अधिक ट्रेनों के प्रस्ताव की अनुमति दे रहा| मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए भी जोनल ऑफिस रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजने वाला है|

Related Post