प्रयागराज में 510 बसों के सबसे लंबे बेड़े के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने का प्रयास...
इलाहबाद: प्रयागराज में चल रहे कुम्भ मेला के दौरान 510 बसों के सबसे लंबे बेड़े के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने का प्रयास किया गया है|
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने 510 बसों के सबसे लंबे बेड़े को एक ही रूट पर खड़ा किया| UPSRTC ने 390 बसों के अबू धाबी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 510 बसों की सबसे लंबी परेड कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है| कुंभ के ऑफिशियल पेज से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें 510 बसों का कोफिला एक साथ निकलता दिख रहा है|
शहर के बाहर बने पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को लाने के लिए पहली बार बड़ी संख्या में एनएच-19 पर शटल बसें लगाई गई थीं| इनकी संख्या 100, 200, 300 नहीं बल्कि 500 से ज्यादा थी| इन पर कुंभ का लोगो और पोस्टर लगे हुए थे| ये सभी बसें 3.2 किलोमीटर तक एक लाइन में खड़ी हुई थीं, जिसने भी ये नजारा देखा बस देखता ही रह गया|
शहर के बाहर बने पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को लाने के लिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शटल बसें लगाई गई थीं| योगी सरकार ने कुंभ मेले के दौरान पर्यटकों को आने-जाने की सुविधा देने के लिए देश की प्रमुख आउटस्टेशन टैक्सी कंपनी-गोजो कैब्स के साथ करार किया है| भारत के 1000 से अधिक शहरों में सक्रिय गोजो कैब्स प्रयागराज में लोगों को कुंभ तक पहुंचा रही हैं|