जम्मू-कश्मीर: जम्मू बस स्टैंड में धमाका, कई लोग घायल

Thu 07-Mar-2019 12:41 pm
जम्मू बस स्टैंड पर हुए इस धमाके में 26 के करीब लोगों के घायल होने की सूचना है। साथ ही दर्जनों बसों के शीशे टूट गए हैं…

जम्मू: शहर के मुख्य बस स्टेंड में आतंकवादियों द्वारा दिन दहाड़े हथगोला फेंके जाने के विस्फोट में 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनाई हुई है। 19 घायलों को इलाज के लिए जीएमसी पहुँचाया गया है। पुलिस ने तमाम इलाकों को सील कर दिया है। पिछले तीन महीनों में बस स्टेंड में हथगोला फेंके जाने की यह दूसरी घटना है। साथ ही दर्जनों बसों के शीशे टूट गए हैं|

खबरों के अनुसार ग्रेनेंड खाली बस के नीचे था, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ|

जम्मू बस स्टैंड पर बम धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने की एरिया की घेराबंदी| और साथ पुलिस जांच में जुटी| सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी लाया जा रहा है। पुलिस ने तमाम इलाकों को सील कर दिया है।

बस स्टैंड पर 28 दिसम्बर को भी आधी रात के बाद ग्रेनेड से हमला हुआ था। इससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई थी। जानकारी के मुताबिक बस स्टेंड के पास बने एक ढाबे पर रहस्यमय परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ था। धमाके में पानी की टंकी समेत अन्य सामान नष्ट हो गया था।