रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन मराठवाड़ा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जानें कहां-कहां होंगे स्टॉपेज और क्या रहेगी टाइमिंग...
झांसी: चुनाव से पहले रेलवे ने जनता को खुश करने के उद्देश्य से एक नई ट्रेन नंबर 12753/54 मराठवाड़ा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है। यह गाड़ी नांदेड़-निजामुद्दीन-नांदेड़ के बीच चलाई जाएगी। जबकि इस रूट पर पहले से हमसफ़र सहित छ: ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन फिर भी इलेक्शन से पहले सबसे व्यस्तम रूट में एक और ट्रेन चलाने का एलान कर दिया| रूट व्यस्त होने के कारण यह ट्रेन नांदेड़-निजामुद्दीन के चलने वाली सभी पुरानी ट्रेनों से अधिक समय लेगी|
इस नई गाड़ी संख्या 12753 नांदेड़-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 19 मार्च से नांदेड़ से प्रत्येक मंगलवार सुबह आठ बजे चलेगी और निजामुद्दीन अगले दोपहर एक बजे पहुंचेगी| वहीँ 12754 निजामुद्दीन-नांदेड़ एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 20 मार्च से प्रत्येक बुधवार रात्रि सात बजकर पचास मिनट पर चलेगी और नांदेड़ शुक्रवार मध्यरात्रि एक बजे पहुंचेगी। नई ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे जिसमें एक सेकेंड एसी, दो कोच थर्ड एसी, छह स्लीपर कोच के अलावा चार जनरल कोच होंगे। इसके अलावा दो कोच एसएलआर होंगे।
दोनों तरफ से ट्रेन के 9-9 होंगे, जिसमें परभणी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड़, जलगांव, भुसावल (टेक्निकल), भोपाल, झाँसी और आगरा छावनी हैं| इसका रनिंग स्टाफ झाँसी और भुसावल में बदलेगा|