49 लोगों की मौत, जिस समय यह घटना हुई उस समय बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी वहीं पर मौजूद थी...
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में स्थित एक मस्जिद में एक बंदूकधारी ने गोलियां बरसाईं। मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी उपनगर में लिनवुड मस्जिद पर हमलों में कम से कम 49 लोग मारे गये। एक प्रत्यक्षदर्शी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया है कि 49 लोग इस घटना में मारे गए हैं लेकिन उन्होंने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है।
जिस समय यह घटना हुई उस समय बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी वहीं पर मौजूद थी। मस्जिद में सक्रिय बंदूकधारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ मस्जिद से सकुशल बाहर निकल आए। सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया। इस घटना को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी मोहम्मद इस्लाम ने ट्वीट किया है।
Bangladesh team escaped from a mosque near Hagley Park where there were active shooters. They ran back through Hagley Park back to the Oval. pic.twitter.com/VtkqSrljjV
— Mohammad Isam (@Isam84) March 15, 2019
चश्मदीद की मानें तो हमलावर ने काले कपड़े पहने हुए था और सिर पर हेलमेट लगाया था। और वह ऑटोमैटिक हथियार फायरिंग कर रहा था।
इस्लाम ने लिखा, 'बांग्लादेश की टीम हेगले पार्क के पास एक मस्जिद से बाहर निकल गई जहां सक्रिय बंदूकधारी मौजूद थे। वह हेगले पार्क से ओवल की तरफ बाहर निकले।' न्यूजीलैंड पुलिस का कहना है कि हमलावर अब भी सक्रिय हैं। इसी बीच क्राइस्टचर्च की दूसरी मस्जिद में भी फायरिंग शुरू हो गई है।