आंध्र प्रदेश और अरुणाचल विधानसभा के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

Sun 17-Mar-2019 6:27 pm
आंध्र प्रदेश और अरुणाचल में पहले चरण में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे…

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी। आंध्र प्रदेश की 123 और अरुणाचल प्रदेश की 54 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे गए हैं। शेष बचे उम्‍मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्‍याशी होंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू टीडीपी की तरफ से 126 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस ने भी सभी 175 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।

खास बातें

  • बीजेपी ने अरुणाचल और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी...
  • आंध्र प्रदेश की 123 और अरुणाचल की 54 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे गए हैं, शेष उम्‍मीदवारों की घोषणा जल्‍द...
  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्‍याशी होंगे...
  • आंध्र प्रदेश और अरुणाचल दोनों राज्‍यों में पहले चरण में 11 अप्रैल को सभी सीटों पर मतदान कराया जाएगा...

आंध्र प्रदेश और अरुणाचल दोनों ही जगह पर पहले चरण में यानी 11 अप्रैल लोकसभा के साथ ही विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे।

आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव
तेलंगाना के अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

Related Post