वॉट्सऐप का नया फीचर लगाएगा फेक न्यूज़ पर लगाम!

Tue 19-Mar-2019 12:14 pm
फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इमेज सर्च का फीचर लाएगा वॉट्सऐप (WhatsApp)...

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) ने कमर कस ली है| वॉट्सऐप अब एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे रिवर्स इमेज सर्च किया जा सकेगा| इस फीचर के साथ यूजर वॉट्सऐप पर भेजी या रिसीव की गई किसी भी फोटो को वेब पर सर्च कर सकते हैं. ।

Wabetainfo.com के मुताबिक वॉट्सऐप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए इस अपडेट को सबमिट किया है| रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप अपने बीटा चैनल पर अभी इस फीचर पर काम कर रहा है, ताकि इसमें कोई कमी न रह जाए| इसलिए इमेज सर्च का फीचर अभी वॉट्सऐप में उपलब्ध नहीं कराया गया है|

रिवर्स इमेज सर्च से ये पता लगाया जा सकता है कि वो फोटो इससे पहले कभी इंटरनेट पर अपलोड की गई है या नहीं, इससे फोटो की प्रामाणिकता का पता लगाया जा सकता है|

इस नए फीचर की मदद से यूजर गूगल पर चैट से इमेज को अपलोड कर सकेंगे| इसके बाद वॉट्सऐप के इन-एप ब्राउज़र में इसका रिजल्ट देखा जा सकेगा|

भारत में काम आएगा फीचर

वॉट्सऐप का ये नया फीचर फेक न्यूज से निपटने में काफी काम आएगा| भारत में भी वॉट्सऐप का ये फीचर उपयोगी साबित हो सकता है, जहां इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है|

आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रकते हुए वॉट्सऐप फेक न्यूज को रोकने के लिए काफी काम कर रहा है| पिछले साल फेक न्यूज से निपटने की कोशिश में वॉट्सऐप ने कुछ ऐड कैंपेन भी चलाए थे, इसमें यूजर्स को वॉट्सऐप पर मिली किसी भी जानकारी को आगे फॉरवर्ड करने के बारे में जागरुक होने के लिए कहा गया था|

Related Post