तारक मेहता का रोल निभाने वाले शौलेश लोढ़ा ने दिशा की वापसी पर बड़ी बात कही है…
मुंबई: सब टीवी के सबसे प्रसिद्ध शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से दया बेन (दिशा वकानी) काफी समय से गायब हैं। पिछले कई दिनों से उनके शो में वापसी को लेकर खबरें आ रही हैं। अब तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) ने बड़ी बात कही है। शैलेश की बात से लगता है कि दया बेन के फैंस को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है।
हाल ही में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐक्टर शैलेश लोढ़ा ने दयाबेन की वापसी के साथ ही शो से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि वह जरूर वापस आएगीं। उन्होंनें ने कहा, 'धैर्य का फल मीठा होता है।’
हाल ही में यह खबर भी आई थी कि निर्माता ने शो से गायब दया बेन यानी दिशा वकानी की डिमांड और नखरों से परेशान होकर उन्हें फाइनल अल्टीमेटम दे दिया था, अगल 30 दिनों में दिशा शो में वापसी नहीं करतीं तो निर्माता अगला कदम उठाएंगे। हालांकि शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने जनवरी में दिशा के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाली बात को गलत बताया।
दया बेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी सब टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से सितंबर 2017 से गायब हैं। दिशा वकानी नवंबर 2017 में अपने पहले बच्चे की मां बनीं और इसके बाद से ही वह मैटरनिटी लीव पर हैं। लेकिन दया बेन की अनुप्स्ताथि के बाद भी टीआरपी के मामले में शो अभी भी टॉप-10 में है।
सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 से शुरु हुआ यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे आता है।