जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी के 29 मई से चलेगी मेट्रो

Tue 22-May-2018 1:00 pm
25.6 किलोमीटर के मजेंटा लाइन पर कालकाजी से जनकपुरी वेस्ट के बीच उद्घाटन 28 मई को किया जायेगा|

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर कालकाजी मंदिर से जनकपुरी वेस्ट सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा की शुरुआत होने वाली है। आम जनता के लिए यह सेक्शन 29 मई से खोला जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, 28 मई को इस सेक्शन का उद्घाटन किया जाएगा। जिसके बाद 29 मई को सुबह 6 बजे से इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

कमिश्नर फॉर मेट्रो रेल सेफ्टी(CMRS) ने सेफ्टी चेक के बाद कुछ शर्तों के साथ पहले ही इसे मंजूरी दे दी थी। इसके बाद अब 25.6 किलोमीटर के इस सेक्शन को 28 मई की शाम 4:30 बजे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल नेहरू एनक्लेव से इसे हरी झंडी दिखाएंगे और हौज खास तक पहुंचेंगे।

यह सेक्शन मेट्रो फेज 3 का सबसे लंबा रूट है जिसमें 16 स्टेशंस हैं। जनकपुरी से कालकाजी मंदिर खंड के बीच दो इंटरचेंज स्टेशन जनकपुरी पश्चिम तथा हौज खास होंगे जो क्रमश: ब्लू और येलो लाइनों को मजेन्टा लाइन से जोडेंगे। इस रूट पर 14 स्टेशन भूमिगत हैं जबकि केवल दो स्टेशन सदर बाजार तथा शंकर विहार एलिवेटिड हैं।

Related Post