सर्वे के बाद भी नई शुरू हुआ नई लाइन का काम

Tue 02-Apr-2019 4:15 pm
झाँसी मंडल की 12 नई रेल लाइन को तीन साल भी नहीं मिला प्रयाप्त बजट...

झांसी। रेल मंडल में 12 नई रेल लाइनें बिछाने के लिए बजट न मिलने से काम शुरू नहीं हो सका है। जबकि, इनमे से अधिकतर लाइनों का सर्वे तीन साल पहले पूरा हो चुका है। इससे संबंधित क्षेत्र के लोगों के लिए जगी रेल सेवा की आस फिलहाल पूरी होती दिखाई नहीं दे रही हैं।

इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड बुंदेलखंड के सभी क्षेत्रों को रेल लाइन से जोड़ना चाहता है। जिन नई रेल लाइनों को सर्वे हो चुका है, उनकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है। बजट मिलते ही इन योजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया था। इन क्षेत्रों में अभी रेल लाइन न होने के कारण लोगों को आवागमन के लिए सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ता है। इसे देखते हुए क्षेत्रीय सांसदों ने इस संबंध में प्रस्ताव भेजे थे, जिसे बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की थी, लेकिन बजट न मिलने से इन लाइनों पर काम शुरू नहीं हो सका है।

यह नई रेल लाइनें बिछाई जाएँगी...

  • भिंड - उरई - महोबा (216 किलोमीटर)
  • कोंच- जालौन- उरई (48 किलोमीटर)
  • हमीरपुर - हमीरपुर रोड (8 किलोमीटर)
  • एट- कोंच-फफूद (129 किलोमीटर)
  • *धौलपुर- सरमथुरा - गंगापुर सिटी (181 किलोमीटर)
  • *ग्वालियर-श्योपुरकलां-कोटा (284 किलोमीटर)
  • झांसी- शिवपुरी - श्योपुरकलां- सवाई-माधौपुर (311 किलोमीटर)
  • आटा-मोहदा-रागौल (35 किलोमीटर)
  • भिंड- लहार- कोंच (85 किलोमीटर)

नोट: *कुछ जगह ज़मीन समतल करने का काम शुरू

Related Post