आसन नदी का पुल धंसा नैरोगेज ट्रेन हुई रद्द

Tue 09-Apr-2019 4:36 am
ट्रेन रद्द होने से 250 गावों के यात्रियों को होगी परेशानी...

ग्वालियर: मुरैना के सुमावली-जौरा के बीच आसन नदी के ऊपर बना रेलवे का पुल सोमवार की सुबह धसक गया| पुल धसकने की जानकारी मिलने पर पहले ही जौरा की ओर जाने वाली बानमोर पर ही रोक दिया गया| अगर यहाँ से ट्रेन गुजरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था| उधर उपल धसकने की वजह से अब यहां से नैरोगेज ट्रेन का आवागमन कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है|

ग्वालियर से श्योपुर तक रूट के 250 गावों के लोगों को परेशानी...

नैरोगेज ट्रेन के अनिश्चितकाल के लिए बंद होने से ग्वालियर से लेकर श्योपुर तक यात्रिओं को परेशानी होगी| क्योंकि ट्रेन 250 ऐसे गावों और स्टेशनों से होकर गुजरती है, जहाँ पर बस मार्ग से आना-जाना नहीं हो पाता| साथ ही ट्रेन का किराया कम होने से भी लोगों को आसानी होती हैं|

जर्जर पुल को सही करने में लगेगा समय...

आसन नदी पर बना पुल काफी पुराना होकर जर्जर हो चूका है| इसमें कुल 36 पिलर हैं, जिसमें से एक दर्जन से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गए हैं| उनमें से चार पिलर तो बिल्कुल ही जर्जर हो गए हैं| रेलवे के इंजीनियर किरोड़ीलाल सिंघल ने सोमवार को इस पुल का निरीक्षण किया और कहा कि इस पुल से फिलहाल ट्रेन निकालना बेहद खतरनाक होगा| आगे उन्होंने कहा – पुल भार सहने की कंडीशन में नहीं है इसलिए नया पुल बनाना पड़ेगा, जिसमे कम-से-कम छह महीने लगेंगे| फिलहाल तो ट्रेन तो ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द किया जा रहा है|

Related Post