सीरियल ब्लास्ट में दहला श्रीलंका, 161 की मौत, सैकड़ों घायल

Sun 21-Apr-2019 12:32 pm
श्रीलंका धमाकों में 161 की मौत, 400 से ज्यादा घायल, वहां रह रहे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी...

कोलंबो: इस्टर के मौके पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो समेत कई जगहों पर हुए सीरियल बम धमाकों में 161 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 3 चर्च समेत 6 जगहों को निशाना बनाया गया। इसाइयों को निशाना बनाते हुए चर्च में हुए इन धमाको में 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है।

श्रीलंका में इससे पहले बम धमाकों का इतिहास लिट्टे युग का ही है। देश में आखिरी बार बड़ा हमला साल 2006 में हुआ था। आज से 13 साल पहले 16 अक्टूबर 2006 को दिगमपटाया नरसंहार में करीब 112 लोगों की हत्या की गई थी। लिट्टे से जुड़े उग्रवादियों ने श्रीलंकाई सेना को निशाना बनाकर एक ट्रक को सेना की 15 गाड़ियों के काफिल में घुसा दिया था।

हाईलाइट्स...

  • ईस्टर के मौके पर तीन चर्च और तीन होटलों में सिलसिलेवार धमाका
  • 161 से ज्यादा लोगों की मौत और 400 से ज्यादा घायल हैं
  • सुषमा स्वराज ने कहा- हम परिस्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं
  • कोलंबो में सेना के 200 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई
  • भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

यह बात एक पुलिस प्रवक्ता ने बताई। एक विस्फोट राजधानी कोलंबों के कोचचिकड़े में स्थित सेंट एंथोनी चर्च में हुआ। बताया जा रहा है कि धमाका श्रीलंका समयानुसार सुबह 8:45 पर हुए हैं।

वहीं दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटीया चर्च में हुआ। तीसरा धमाका बट्टीकलाओ चर्च में हुआ है। इसके अलावा राजधानी कोलंबो के पांच सितारा होटल शंगरी-ला होटल, सिन्नमन ग्रांड और किंग्सबरी में भी धमाके की खबर है। इन विस्फोटों में बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसमें विदेशी पर्यटकों के शामिल होने की संभावना है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये धमाका उस वक्त हुआ जब प्रर्थना के लिए लोग चर्च में जमा हुए थे। फिलहाल अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने श्रीलंका में रहने वाले भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर...

+94777903082
+94112422788
+94112422789

Related Post