नंदा देवी एक्सप्रेस का विस्तार नए नंबर के साथ कोटा तक

Mon 03-Jun-2019 10:52 am
26 अगस्त से नई दिल्ली नहीं जाएगी नंदा देवी वातानुकूलित एक्सप्रेस…

कोटा: नई दिल्ली से चलकर देहरादून जाने वाली 12205/12206 नंदा देवी वातानुकूलित एक्सप्रेस का विस्तार 26 अगस्त से कोटा तक किया जा रहा है|

25 अगस्त को देहरादून से चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस नए न. 12402 के साथ रवाना होगी और अगले दिन सुबह चार बजकर पेंतीस मिनट पर हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी और पंद्रह मिनट के ठहराव के बाद कोटा के लिए रवाना होगी| अब यह ट्रैन 26 अगस्त से नई दिल्ली नहीं जाएगी|

निजामुद्दीन से प्रस्थान करने के बाद सुबह 6:38 पर मथुरा, 7:01 पर भरतपुर, 8:08 गंगापुर सिटी, 8:50 पर सवाई माधोपुर होते हुए दस बजकर चालीस मिनट पर कोटा पहुंचेगी|

वहीँ वापसी में ट्रैन न. 12401 कोटा - देहरादून नंदा देवी वातानुकूलित एक्सप्रेस शाम पांच बजकर पचपन मिनट पर कोटा से रवाना होगी और रात ग्यारह बजकर पेंतीस मिनट पर हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी और 15 मिनट रुकने के बाद देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी | ग़ाज़ियाबाद से देहरादून के बीच टाइमिंग में कोई परिवर्तन नहीं होगा|

बता दें कि नंदा देवी एक्सप्रेस के विस्तार के लिए पिछले दो वर्षों से लगातार अलग-अलग जोन मांग कर रहे थे| यह मामले सबसे पहले जबलपुर सांसद ने रेल मंत्री पियूष गोयल के सामने रखा था, और बात भी लगभग फाइनल हो गई थी केवल दूसरे रेक का इंतज़ार हो रहा था लेकिन इस बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसका विस्तार इंदौर तक करने के लिए रेल मंत्री पर दबाब बनाना शुरू कर दिया, इसीलिए इसका विस्तार टाल दिया गया|

दूसरी तरफ चुनाव से पहले इसे कोटा तक विस्तार करने की मांग होने लगी और रेलवे ने इसे तुरंत मंज़ूर कर लिए क्योंकि कोटा तक विस्तार करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी| लेकिन अचार सहिंता लगने के कारण से इसे अगस्त तक टाल दिया गया और अब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|

Related Post