वर्ल्ड कप - भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रन से हराया

Thu 27-Jun-2019 10:33 pm
भारत ने पहले 268 रन बनाए, वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई...

मैनचेस्टर : वर्ल्ड कप के 34वें मैच में मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप इतिहास में विंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। पिछली बार उसने 2011 में वेस्टइंडीज को 80 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के 6 मैच में 11 अंक हो गए। अंक तालिका में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई। भारत का अगला मैच मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को बर्मिंघम में होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बनाए। विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी 56 रन बनाकर नाबाद रहे। लोकेश राहुल ने 48 और हार्दिक पंड्या ने 46 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3 विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए सुनील अंबरिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। कोहली को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे हार्दिक ने धोनी का साथ निभाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। हार्दिक ने 38 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए। दूसरी ओर धोनी ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 50वें ओवर में ओशाने थॉमस की 6 गेंद पर कुल 16 रन बनाए।

कोहली ने करियर का 52वां अर्धशतक लगाया। यह कोहली का लगातार चौथा 50+ स्कोर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए थे। कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में 37 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल इस मैच में नहीं चले। वे 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शमी की गेंद पर केदार जाधव ने उनका कैच लिया। गेल अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगा सके। शमी ने इसके बाद शाई होप (5) को भी पवेलियन भेज दिया। सुनील अंबरिस (31) को हार्दिक ने आउट किया। कुलदीप ने निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा। पूरन ने 28 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सुनील अंबरिस के साथ 55 रन की साझेदारी की। चहल ने विंडीज कप्तान जेसन होल्डर (6) को पवेलियन भेजा।

वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से विंडीज पर सबसे बड़ी जीत|

Related Post