रोहित-राहुल के शतक से भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

Sat 06-Jul-2019 10:53 pm
Images Courtesy: hindustantimes.com
भारत की टूर्नामेंट में सातवीं जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया; रोहित-राहुल का शतक...
संक्षिप्त स्कोर
भारत 265 for 3 (राहुल 111, रोहित 103) ने श्री लंका 264 for 7 (मैथूस 113, थिरिमान्ने 53, बुमराह 3-37) को सात विकेट से हराया

लीड्स: वर्ल्ड कप में शनिवार को 44वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सातवीं जीत दर्ज की। उसे सिर्फ एक मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार दूसरी बार हराया। उसने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी लंकाई टीम को शिकस्त दी थी। श्रीलंका ने लीड्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाए। भारतीय टीम 43.3 ओवर में 3 विकेट पर 265 रन बना लिए।

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए। उन्होंने 94 गेंद की पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए। लोकेश राहुल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाते हुए 111 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। रोहित का यह इस वर्ल्ड कप में 5वां शतक है। उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। संगकारा ने 2015 में 4 शतक लगाए थे।

रोहित ने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ 189 रन की साझेदारी की। उन्होंने छठी बार 50+ रन का स्कोर भी किया। रोहित इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा। शाकिब ने 8 पारियों में 606 रन बनाए थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह ने 7.1 ओवर्स में 40 रन के स्कोर पर श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। चौथे ओवर में ही विरोधी कप्तान करुणारत्ने (17 गेंदों में 10 रन) को धोनी के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया तो उसी अंदाज में कुसल परेरा (14 गेंदों में 18 रन) का भी काम तमाम किया।

टीम अभी इस झटके से उबरी ही नहीं थी कि अपना पहला ओवर में फेंकने आए जडूड ने श्रीलंकाई का तीसरा विकेट गिरा दिया। 13 गेंदों में 3 रन बनाकर कुसल मेंडिंस स्टंपिंग हुए। अगले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने अविष्का फर्नांडो (20) को निपटाकर श्रीलंका को 55 रन पर चौथा झटका दे दिया। पांचवें विकेट के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने लाहिरू थिरिमाने के साथ मिलकर 124 रन का साझेदारी की।

स्कोर 37.5 ओवर में 179 हुआ ही था कि कुलदीप यादव ने लाहिरू थिरिमाने (53) को पवेलियन लौटाकर इस साझेदारी को तोड़ा।

टीम इंडिया ने इस मैच में दो अहम बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंकाई टीम में भी एक बदलाव है।

Related Post