जेवर में बनेगा भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

Fri 19-Jul-2019 8:29 am
दिल्ली के पास बन रहा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, दुनिया के टॉप 5 एयरपोर्ट में होगा शुमार...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में जेवर हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। एक प्रस्ताव के अनुसार वर्ष 2022-23 में तैयार होने के बाद यह दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा। इसकी सालाना क्षमता 3-5 करोड़ यात्रियों की होगी। इसे तीन हजार हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट को अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि 2024 तक आईजीआई की यात्री क्षमता पूरी हो जाएगी और उससे पहले जेवर हवाई अड्डा तैयार की योजना है।

आईजीआई में तीन रन-वे और तीन टर्मिनल हैं। टर्मिनल थ्री तीन विश्व का सबसे बड़ा यात्री टर्मिनल है। जेवर हवाई अड्डे पर पांच से ज्यादा रन-वे टर्निनल बनेंगे। हालांकि पहले चरण में दो टर्मिनल ही बनाए जाएंगे।

विशेषताएं...

  • नोएडा से जेवर की दूरी करीब 57 किलोमीटर है
  • गाजियाबाद से जेवर की दूरी 73 किलोमीटर है
  • 2017 में शुरू हो गया था इस पर काम
  • इंद्रागाँधी एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो की सुविधा भी होगी

जेवर में बनने जा रहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 3000 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। पहले चरण में 1327 हेक्टेयर जमीन पर निर्माण होगा। दिल्ली स्थित आईजीआई हवाई अड्डा 2066 हेक्टेयर जमीन पर बना हुआ है।

9 करोड़ होगी यात्रियों की क्षमता...

जेवर हवाई अड्डे की क्षमता सालाना 9 करोड़ यात्रियों को होगी। जो साल 2050 तक 20 करोड़ तक हो जाएगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सालाना 6।35 करोड़ यात्रियों का दबाव है, इसकी क्षमता 10 करोड़ यात्रियों की है।

Related Post