चहर और सैनी वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में नए चेहरे

Sun 21-Jul-2019 3:39 pm
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, दिनेश कार्तिक किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला…

मुंबई: वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा हो गई है। मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक करीब तीन घंटे बैठक चलने के बाद टीम की घोषणा की गई। बैठक मुंबई में बीसीसीआई के क्रिकेट सेंटर में हुई और कप्तान विराट कोहली भी इसका हिस्सा थे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। जानिए किसे मिला मौका।

विंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया। टीम में राहुल चहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे। राहुल को उनके भाई दीपक चहर के साथ टी-20 में मौका मिला। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला, जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह मिली है।

टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, आर जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।
टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

भारतीय टीम का वेस्ट इंडीज का पूरा कार्यक्रम…

  • पहला टी-20: 3 अगस्त, फ्लोरिडा
  • दूसरा टी-20: 4 अगस्त, फ्लोरिडा
  • तीसरा टी-20: 6 अगस्त, गुयाना
  • पहला एकदिवसीय: 8 अगस्त, गुयाना
  • दूसरा एकदिवसीय: 11 अगस्त, त्रिनिडाड
  • तीसरा एकदिवसीय: 14 अगस्त, त्रिनिडाड
  • पहला टेस्ट: 22 से 26 अगस्त, एंटीगुआ।
  • दूसरा टेस्ट: 30 अगस्त से 3 सितंबर, किंग्सटन जमैका

Related Post