ग्वालियर - पुणे और सुशासन एक्सप्रेस चलेगी एलएचबी रेक से

Thu 12-Sep-2019 10:07 am
ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस 14 सितम्बर और सुशासन एक्सप्रेस 18 सितम्बर से चलेगी एलएचबी कोच से…

झाँसी: ग्वालियर से पुणे जाने वाली 11101/11102 पुणे-ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस 14 सितम्बर से नए रूप में हाई स्पीड रैक (लिंक होफमेन बुश) एलएचबी कोच लेकर जाएगी। इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने को लेकर पिछले काफी समय से रेलवे के अधिकारी प्रयासरत थे। ग्वालियर से चलने वाली एलएचबी कोच वाली यह तीसरी ट्रेन है।

आगामी शुक्रवार 13 सितम्बर को इन कोचों की ट्रायल लेने के लिए कंपनी के इंजीनियर ग्वालियर आएंगे और यदि रिपोर्ट ओके होती है इसे शनिवार से चलाने की मंजूरी दी जाएगी। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही चलेगी। वहीं यात्रियों को किराया भी उतना ही देना होगा।

बताया जा रहा है कि रेलवे जल्द ही ग्वालियर और भिंड से रतलाम की ओर जाने वाली 11125/11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस और 21125/21126 रतलाम - भिंड इंटरसिटी को भी एलएचबी कोच के साथ चलाएगा। इसके लिए मुख्यालय में प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। आगामी दिनों में 21801/21802 झांसी लिंक एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है।

ग्वालियर से चलने वाली तीसरी ट्रेन होगी…

ग्वालियर से चलने वाली ट्रेनों में अभी तक कुछ माह पूर्व ग्वालियर को मिली 12175/76/77/78 चम्बल एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगे हुए हैं और 22547/48 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का भी रेक भी एलएचबी है। अब रेलवे ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस और 11111/11112 सुशासन एक्सप्रेस में भी इन कोचों को लगाने की तैयारी कर रही है। इन कोचों की सफाई के साथ पूरा मेंटेनेंस का तौर तरीका ही अलग होता है। इसके लिए ग्वालियर से रेलवे के कर्मचारी बाहर से प्रशिक्षण लेकर आए हैं।

ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस शनिवार को ग्वालियर से पुणे के लिए रवाना होती है। वहीं सुशासन एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार को ग्वालियर से बलरामपुर के लिए रवाना होती है, जिसके चलते ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस के रैक का इस्तेमाल सुशासन एक्सप्रेस में भी किया जाता है।

Related Post