भारत ने सातवीं बार अंडर-19 एशिया कप जीता

Sat 14-Sep-2019 6:05 pm
टीम भारत की बादशाहत बरकरार, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रन से हराकर सातवीं बार जीता एशिया कप का खिताब…
संक्षिप्त स्कोर
भारत अंडर-19s 106 (करणलाल 37, शमीम 3-8, चौधरी 3-18) ने बांग्लदेश अंडर-19s 101 (अकबर अली 23, अंकोलेकर 5-28, आकाश 3-12) को पांच रनों से हराया

कोलंबो: बांग्लादेश को हराते हुए अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम ने सातवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमाया। श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां भारत ने बांग्लादेश को एक लो स्कोरिंग मैच में पटका।

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरैल की कप्तानी वाली भारतीय टीम 32.4 ओवर में 106 रन बनाकर ढेर हो गई। इतने कम स्कोर को बचाने के लिए भारतीय गेंदबाजों ने जी-जान लगा दिया, नतीजतन बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।

फिरकी गेंदबाज अथर्व अंकोलेकर की शानदार गेंदबाजी (5-28) के बूते ही टीम इंडिया ने 106 रन के मामूली से लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और बांग्लादेश को 101 रन पर समेट दिया।

इसके पहले बारिश के कारण थोड़ी देरी से शुरू हुए इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों को मदद मिली।

Related Post