भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया, उसने पिछले ही मैच में अफ्रीकी टीम को पारी और 137 रन से हराया...
रांची: भारत ने रांची में खेले गए तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज के सारे मैच जीतने में सफल रहा। साथ ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने पिछले ही मैच में उसे पारी और 137 रन से हराया था।
भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन और दूसरे टेस्ट में एक पारी और 137 रन से हराया था। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 4 पारियों में 132.25 की औसत से 529 रन बनाए।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ने 133 रन ही बनाए। उसके लिए थिउनिस डी ब्रुईन ने 30 और जॉर्ज लिंडे ने 27 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शहबाज नदीम और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले।
कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 टेस्ट में भारत की सातवीं जीत है। कोहली ने 70% मैच जीते। वहीं, अन्य खिलाड़ियों के नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 टेस्ट में सात ही जीते थे। तब टीम इंडिया ने 24.14% मैच ही जीते थे।
अफ्रीकी टीम 83 साल बाद किसी सीरीज में दो या उससे ज्यादा टेस्ट पारी की अंतर से हारी। पिछली बार 1935-36 में उसे ऑस्ट्रेलिया नेन लगातार तीन टेस्ट में पारी के अंतर से हराया था। अफ्रीकी टीम 1990 के बाद तीसरी बार 3+ टेस्ट की सीरीज में सभी मुकाबले हारी। इससे पहले 2001/02 में उसे ऑस्ट्रेलिया, 2005/06 में भी ऑस्ट्रेलिया।
संक्षिप्त स्कोर
भारत - 9 विकेट पर 497 पारी घोषित
दक्षिण अफ्रीका - 162 और 133
परिणाम - भारत पारी और 203 रनों से जीता
मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज - रोहित शर्मा