आंध्र प्रदेश एसी एक्सप्रेस 23 जनवरी से होगी सुपरफ़ास्ट

Tue 22-Oct-2019 12:54 pm
नंबर के साथ-साथ समय सारिणी में भी होगा बदलाव, बचेगा करीब दो घंटे का समय…

विशाखापट्नम: 22415 /22416 आंध्र प्रदेश एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 जनवरी से एक नए नंबर के साथ (20805/2086) सुपरफ़ास्ट के रूप चलेगी।

इसके अलावा ट्रैन के समय में भी बदलाव किया गया लेकिन हाल्ट में किसी टाइप का वदलाव नहीं होगा। 22415 आंध्र प्रदेश एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशाखापट्नम से सुबह 08:35 रवाना होती है और 34 घंटे 30 मिनट में नई दिल्ली पहुंची है जबकि 20805 आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस विशाखापट्नम से रात दस आठ बजे रवाना होगी और 32 घंटे 35 मिनट के सफर के बाद नई दिल्ली सुबह छह बजकर पेंतीस मिनट पर पहुंचेगी। करीब दो घंटे के समय की बचत होगी।

इसी प्रकार ट्रैन नंबर 22416 नई दिल्ली से सुबह 06:25 रवाना होती है और विशाखापत्तनम पहुँचने में 35 घंटे 25 मिनट का समय लगता है जबकि 20806 आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस नई दिल्ली से रात 20:15 पर रवाना होगी और 32 घंटे 50 मिनट के सफर के बाद विशाखापत्तनम सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी । वापसी में भी करीब दो घंटे के समय की बचत होगी।

ट्रैन में सात स्लीपर, सात थ्री टियर वातांकुलित, चार ट्व-टियर वातांकुलित, एक फर्स्ट क्लास वातांकुलित के साथ कुल 22 कोच होंगे। ट्रैन के लिए चार एलएचबी रेक होंगे।

Related Post