भारत तीन ही दिन में बांग्लादेश को एक पारी से हराया

Sat 16-Nov-2019 5:09 pm
Images Courtesy: https://twitter.com/ICC
आईसीसी चैम्पियनशिप में भारत अपने सभी 6 मैच जीतकर 300 पॉइंट के साथ शीर्ष पर...

इंदौर: भारत ने बांग्लादेश को इंदौर टेस्ट में शनिवार को पारी और 130 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत अपने सभी 6 मैच जीतकर आईसीसी चैम्पियनशिप में 300 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है।

मैच में भारत ने पहली पारी कल रात के स्कोर 6 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जबकि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 213 रनों पर ऑलआउट हो गई। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट डे-नाइट होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से खेला जाएगा।

कल मयंक अग्रवाल ने 243 रन की पारी खेलते हुए करियर के 8वें टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक लगाया। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 86, चेतेश्वर पुजारा ने 54 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा अबु जायेद ने 4 विकेट लिए। भारत के लिए दोनों पारी में मोहम्मद शमी ने 7, रविचंद्रन अश्विन ने 5, उमेश यादव ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 43 और 64 और लिटन दास ने 21 और 35 रन की पारी खेली।

संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश - 150 और 213
भारत - 493 / 6 पारी घोषित
परिणाम - भारत एक पारी और 130 रनों जीता
मैन ऑफ़ द मैच -मयंक अग्रवाल

विराट कोहली विपक्षी टीम पर पारी से सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस तरह 10 टेस्ट जीते। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 9 मैच में पारी से टीम को जिताया। मोहम्मद अजहरुद्दीन 8 और सौरव गांगुली 7 जीत के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

Related Post