कोलकाता टेस्ट में भारत बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया

Sun 24-Nov-2019 2:43 pm
Images Courtesy: livehindustan.com
दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 क्लीन स्वीप कर दिया, भारत पारी से लगातार चार मैच जीतने वाला पहला देश...

कोलकाता: भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में रविवार को पारी और 46 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 क्लीन स्वीप कर दिया।

भारत पारी से लगातार चार टेस्ट जीतने वाला पहला देश है।

इशांत शर्मा ने दोनों पारियों में 12 विकेट लिए। वह मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुने गए। उमेश यादव को 8 सफलता मिली। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने 74 रन की पारी खेली।

इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में पारी और 130 रन से शिकस्त दी थी। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन पर घोषित कर दी। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 195 रन पर ऑलआउट हुई।

इशांत ने मैच में 9 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में बांग्लादेश को शादमान इस्लाम (0), इमरुल कायेस (5), मोमिनुल हक (0) और मेहदी हसन (15) को आउट किया।

मांसपेसियों में खिंचाव के कारण बांग्लादेश के महमूदुल्ला 39 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

इससे पहले बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अबु जायेद को दो सफलता मिली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 27वां और डे-नाइट मैच में पहला शतक लगाया।

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 9 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है।

दोनों देशों की बात करें तो 15 सदस्यीय टीम में शामिल ईशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अब तक उन्होंने 7 टेस्ट में 25 विकेट लिए हैं। इस दौरान 22 रन पर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने 4 टेस्ट में 16+ विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर
भारत - पहली पारी 347/9 पर घोषित
बांग्लादेश - पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 195
परिणाम - भारत पारी और 46 रनों से जीता

Related Post