मधुपुर को दिल्ली के लिए मिली दो नई ट्रेनें

Sun 12-Jan-2020 2:15 pm
एक हमसफर और एक सुपरफ़ास्ट बाबा वैद्यनाथधाम देवघर एक्सप्रेस 14 जनवरी से...

देवघर : संताल परगना के लोगों को नई दिल्ली जाने के लिए 14 जनवरी से दो नई ट्रेनें मिल जायेगी| बाबा बैद्यनाथधाम-आनंद विहार (दिल्ली) एक्सप्रेस का शुभारंभ 14 जनवरी को होगा|

इस ट्रेन को मधुपुर स्टेशन में सुबह 8:30 बजे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे| दो साप्ताहिक ट्रेनें होंगी, जिसमे एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस और दूसरी हमसफ़र एक्सप्रेस होगी| दोनों ट्रेनों की बुकिंग की साइट पर सोमवार से शुरू होगी|

मधुपुर-जसीडीह होकर दिल्ली जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस के बाद दिल्ली जाने के लिए बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांचवीं ट्रेन होगी| वहीं मधुपुर स्टेशन से खुलने वाली बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दूसरी लंबी दूरी की ट्रेन होगी|
 
छह माह पूर्व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पटना से दिल्ली तक चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार कर मधुपुर से चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्री पीयूष गोयल को दिया था, लेकिन बिहार के सांसदों की आपत्ति के बाद इस विस्तार को रोकना पड़ा|

इसके बाद गोड्डा सांसद डॉ दुबे ने रेल मंत्री से मिलकर मधुपुर से नयी ट्रेन चालू करने का प्रस्ताव दिया| रेल मंत्री ने सांसद के प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर मुहर लगा दी| 14 जनवरी को मधुपुर से उद्घाटन के लिए स्पेशल खुलेगी, जबकि शेष दिनों में निर्धारित समय के अनुसार चलेगी|

बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की समय-सारिणी ...

मधुपुर से आनंद विहार 22465 सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को मधुपुर 12:00 बजे, झाझा 13:30 बजे, किऊल 14:07 बजे, पटना 16:30 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 20:13 बजे, इलाहाबाद 22:26 बजे, कानपुर 00:40 बजे और अगले दिन आनंद विहार 06:15 बजे पहुंचेगी।

आनंद विहार से मधुपुर 22466 सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रय्तेक बुधवार कोआनंद विहार से दोपहर 12:45 बजे, कानपुर 17:43 बजे, इलाहाबाद 19:53 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 22:10 बजे, पटना बजे 1:10 (गुरुवार सुबह), किउल 02:56 बजे, झाझा 04:30 बजे, मधुपुर 05:45 बजे पहुंचेगी

बाबा बैद्यनाथधाम हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन की समय-सारिणी ...

मधुपुर से आनंद विहार 22459 हमसफ़र एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को मधुपुर 11:30 बजे, झाझा 13:30 बजे, पटना 16:20 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 20:13 बजे, इलाहाबाद 22:26 बजे, कानपुर 00:40 बजे और अगले दिन आनंद विहार 06:15 बजे पहुंचेगी।

आनंद विहार से मधुपुर 22460 हमसफ़र एक्सप्रेस हर सोमवार कोआनंद विहार से दोपहर 13:10 बजे, कानपुर 17:48 बजे, इलाहाबाद 19:53 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 22:10 बजे, पटना बजे 1:10 (मंगलवार सुबह), किउल 02:56 बजे, झाझा 04:30 बजे, मधुपुर 6:15 बजे पहुंचेगी|

Related Post