ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिसमे 1-एसएलआर, 6-सामान्य (जनरल), 10 - स्लीपर और चार वातनकुलित कोच होंगे…
ग्वालियर: रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फ़रवरी में एक-ट्रिप विशेष चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन दिल्ली सफदरजंग से यादगिर के बीच ग्वालियर सहित दस स्टेशनों पर रुकेगी।
07423 यादगिर - दिल्ली सफदरजंग किराया विशेष -- यादगिर से गुरुवार 13 फ़रवरी को शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। जो दुसरे दिन रात्रि दस बजकर 22 मिनट पर ग्वालियर और शनिवार सुबह चार बजकर 30 मिनट पर सफदरजंग पहुंचेगी।
वहीँ वापसी में 07424 दिल्ली सफदरजंग - यादगिर किराया विशेष -- राजधानी से सोमवार 17 फ़रवरी को रात्रि साढ़े नौ बजे रवाना होगी, और तड़के (मंगलवार) सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर ग्वालियर आएगी। और बुधवार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यादगिर पहुंचेगी।
ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिसमे 1 -एसएलआर, 6-सामान्य (जनरल), 10 - स्लीपर और चार वातनकुलित कोच होंगे|
कलबुरगि, सोलापुर, मनमाड, इटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, ग्वालियर, आगरा और मथुरा