कर्नाटक: कुमारस्वामी ने ली CM पद की शपथ, परमेश्वर बने डिप्टी

Wed 23-May-2018 5:08 pm
एचडी कुमारस्वामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 2019 से पहले बीजेपी को रोकने के लिए एक मंच पर आया विपक्ष

बेंगलुरु : एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार बन गई है। जेडीएस के कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री के रूप में और जबकि कांग्रेस के जी परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने कर्नाटक विधासभा भवन में शपथ दिलाई।

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि “गठबंधन सरकार में हम सब खुश हैं। राज्य में हमारी सरकार बन गई है और हम इसका जश्न मना रहे हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार था।“

विपक्ष का मेगा शो
शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी पार्टियों के लगभग सभी दिग्गज नेता जुटे।  बता दें कि कुमारस्वामी ने शपथग्रहण से पहले विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया था। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बंगलूरू पहुंचे हैं।

बीजेपी का बायकॉट
कर्नाटक की सत्ता संघर्ष के बीच बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट का फैसला किया है। येदियुरप्पा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्ता की भूख और लालच के आधार पर बनाई गई कांग्रेस-जेडीएस की सरकार 3 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी।

Related Post