व्यासनगर पहुंची 15 कोच की रेक का शनिवार को आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय टूरिज्म मैनेजर आनंद सरोज पांडेय ने निरीक्षण किया…
वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन से इंदौर के बीच चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस खासतौर से शिवभक्तों के लिए चलाई जाएगी। इसी कारण आईआरसीटीसी इसमें शाकाहारी व्यंजन ही परोसेगा। भक्ति संगीत सुनने को मिलेगा।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्री ने यदि उपवास रखा है तो उनके लिए भी अलग से व्यवस्था हो सकेगी। भोजन पकाने और पीने के लिए आरओ का ही पानी होगा। इसमें तेजस की तरह सेवाएं देने के लिए स्टाफ रखे जाएंगे। इनकी पोशाक ऐसी होगी, जिससे काशी व उज्जैन का आभास हो सके।
व्यासनगर पहुंची 15 कोच की रेक का शनिवार को आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय टूरिज्म मैनेजर आनंद सरोज पांडेय व अन्य स्टाफ ने निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि टीएक्सआर, मैकेनिकल व सिग्नल विभाग की टीम संयुक्त इन डिब्बों की जांच करेगी। जो खामियां मिलेंगी, उन्हें दूर किया जायेगा। आईआरसीटीसी के दिये सुझाव पर इसमें कुछ बदलाव भी होंगे। ट्रेन में वाई-फाई, जीपीएस आदि सुविधाएं मिलेंगी।
महाकाल एक्सप्रेस में एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के जरिये ट्रेन की गति के साथ ही आने वाले स्टेशनों की जानकारी दी जाएगी। हर कोच में दो डिस्प्ले बोर्ड गेट पर लगे हैं। सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। एलईडी स्क्रीन के ऊपर दोनों टायलेट के लिए इंडिकेटर हैं। इनके जरिये यात्रियों को यह पता चल सकेगा कि अंदर कोई है। दोनों टायलेट के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। पब्लिक अनाउंस सिस्टम के जरिये भी यात्रियों से संवाद व स्टेशन की जानकारी दी जाएगी।